भारत का हर मैच देखने आ रही ''मिस्ट्री गर्ल'' की हुई पहचान, जाने कौन हैं ये खूबसूरत लड़की
युएई में एशिया कप 2018 खेला जा रहा हैं। भारत पाक मैच के दौरान एक पाकिस्तानी समर्थक ने अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना लिया है। सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत लड़की की तस्वीरें कई दिनों से वायरल हो रही है।

युएई में एशिया कप 2018 खेला जा रहा हैं। अब तक भारत और पाकिस्तान आपस में दो बार भिड़ चुके हैं, जिसमें दोनों मैचों में पाकिस्तान को बुरी हार मिली है। हालांकि भारत पाक मैच के दौरान एक पाकिस्तानी समर्थक ने अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना लिया है।
सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत लड़की की तस्वीरें कई दिनों से वायरल हो रही है। यह पाकिस्तानी समर्थक एशिया कप के हर मैच को देखने स्टेडियम में मौजूद रहती है, खासकर भारत और पाकिस्तान के मैचों में कैमरामैन की नजर खास तौर से इस पाकिस्तानी समर्थक पर रहती है।
इसे भी पढ़ें: 'गब्बर' का बल्ला गरजता गया रिकॉर्ड बनते गए, शतक के साथ ही धवन निकले सबसे आगे
#INDvPAK only she was constant then entire Pakistani team pic.twitter.com/Bvit8S6he7
— Subodh Srivastava (@SubodhK_) September 23, 2018
This girl is more consistent than entire Pakistan team🔥 #INDvPAK pic.twitter.com/UKzbLzJeXp
— R A T N I $ H (@LoyalSachinFan) September 23, 2018
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में यह लड़की काले रंग के ऑउटफिट में नजर आई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी। बता दें कि पाकिस्तानी समर्थक इस खूबसूरत लड़की की पहचान हो गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस पाकिस्तानी प्रशंसक का नाम निव्या नवोरा हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App