लिटन दास पहले वनडे शतक के साथ ही बनाए कई रिकॉर्ड, हसन के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने अपने पहले वनडे शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने अपने पहले वनडे शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दास ने 115 के स्ट्राइक रेट 87 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया।
It's a maiden ODI century for Liton Das in the Asia Cup final!
— ICC (@ICC) September 28, 2018
What a fabulous innings so far. #INDvBAN
FOLLOW LIVE👇👇https://t.co/N0RVppXoLg pic.twitter.com/mObXh7yp7b
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इस पारी से पहले दास ने 18 एकदिवसीय मैचों में 19.38 के औसत से 310 रन बनाए थे, जिसमें 85 रन उसके सर्वोच्च स्कोर थे। इसके साथ ही लिटन दास ने मेहदी हसन मिराज के साथ पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर कई रिकॉर्ड बना दिए।
एशिया कप फाइनल में शतक:
125 एस जयसूर्या बनाम भारत, कराची, 2008
114* फवाद आलम बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014
101 एल थिरिमाने बनाम पाक, मीरपुर, 2014
100 मर्वन अट्टापट्टू बनाम पाक, ढाका, 2000
115 लिटन दास* बनाम भारत, दुबई, 2018
फाइनल में बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:
115 लिटन दास* बनाम भारत, दुबई, 2018
77 सब्बीर रहमान बनाम भारत, आरपीएस, 2018 (टी20 आई)
76 महमुदुल्ला बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2018 (वनडे)
68 शाकिब अल हसन बना पाक, मीरपुर, 2012 (वनडे)
बांग्लादेश के लिए 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप बनाम भारत
102 तमीम इकबाल - सौम्या सरकार, मीरपुर, 2015
120 लिटन दास- मेहदी हसन, दुबई, 2018
एशिया कप फाइनल में 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप
137 एस जयसूर्या - एम अतापट्टू बनाम भारत, आरपीएस, 1997
120 लिटन दास- मेहदी हसन, दुबई, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App