हरभजन से लेकर ICC तक केदार जाधव के हुए मुरीद, जानें ऐसा कौन सा कारनामा कर दिया
एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। इस मैच के दौरान एक बार फिर केदार जाधव का जादू देखने को मिला।

एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को एक बेहतरीन शुरूआत दिलाई।
ओपनिंग करने आए मेहंदी हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर भारत की परेशानी बढ़ा दी थी। तभी 21वें ओवर में जोड़ी ब्रेकर के नाम से मशहूर केदार जाधव ने मेहदी हसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसे भी पढ़ें: IND vs BAN Final: फाइनल में विकेट के पीछे फिर चला धोनी का जादू, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उसके बाद बांग्लादेश की पूरी पारी 222 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान जाधव ने अपने 9 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। बता दें कि जाधव अभी तक अपने करियर में 22 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 18 बार टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट किया है।
केदार जाधव अपने शानदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर छाये हुए हैं। उन्हें लेकर लोग तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं।
India have a breakthrough!
— ICC (@ICC) September 28, 2018
Kedar Jadhav dismisses Mehidy Hasan for 32 and @BCBtigers are 120/1 after 21 overs! #INDvBAN
FOLLOW LIVE👇👇https://t.co/N0RVppXoLg pic.twitter.com/l6JW2ZbELi
Four quick wickets for #TeamIndia as Bangladesh are 139/4 from 28 overs #INDvBAN #AsiaCup pic.twitter.com/k4EGfepMQl
— BCCI (@BCCI) September 28, 2018
Well done! India have responded with spinners @JadhavKedar and @yuzi_chahal! Brilliant fielding by @imjadeja! But no one has been able to stop the agile Liton Das! A spectacular 100! 💯 #AsiaCupFinal #INDvBAN
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 28, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App