एशिया कप 2018 में दिग्गजों की फौज कमेंट्री करते नजर आएंगे, देखें पूरी लिस्ट
एशिया कप 2018 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में पांच टेस्ट खेलने वाले देश और हांगकांग जिन्होंने हाल ही में कुआलालंपुर में फाइनल जीतकर मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया है हिस्सा लेंगे।

एशिया कप 2018 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में पांच टेस्ट खेलने वाले देश और हांगकांग जिन्होंने हाल ही में कुआलालंपुर में फाइनल जीतकर मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया है हिस्सा लेंगे।
दुबई में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम मैचों के मेजबान हैं। टीमों को दो समूहों में बांटा गया है- ग्रुप A जिसमें भारत, पाकिस्तान और हांगकांग शामिल हैं जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है।
इसे भी पढ़ें: इस आवाज को सुन खुद को नहीं रोक पाए शिखर धवन, मैदान पर ही करने लगे भांगड़ा, देखें VIDEO
पिछली बार इस टूर्नामेंट को भारत में टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टी-20 प्रारूप में खेला गया था। 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मुकाबला होगा। एशिया कप का उद्घाटन मैच दुबई में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल शुक्रवार 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप के लिए कमेंटेटर
इस बीच एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटर पैनल की घोषणा कर दी है।
भारत- सुनील गावस्कर, एल शिवरामकृष्णन, वीवीएस लक्ष्मण (जहीर खान के नहीं रहने पर)
पाकिस्तान: रमीज राजा, आमिर सोहेल,
श्रीलंका: कुमार संगकारा, रसेल अर्नोल्ड
ऑस्ट्रेलिया: डीन जोन्स, ब्रेट ली
अथर अली खान बांग्लादेश और केविन पीटरसन इंग्लैंड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App