Asia Cup 2018: पाकिस्तान की अब खैर नहीं, भारत ने खोज लिया पाक पेस अटैक का ईलाज
मौजूदा चैंपियन भारत 18 सितंबर को दुबई में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। उसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया उसी स्थान पर अगले दिन चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से अहम मुकाबला खेलेगी।

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया कप 2018 शनिवार से शुरू होने वाला है।
मौजूदा चैंपियन भारत 18 सितंबर को दुबई में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। उसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया उसी स्थान पर अगले दिन चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से अहम मुकाबला खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: युवराज सिंह की इस एक्ट्रेस से शादी हो गई थी फिक्स, तस्वीरों में जानें फिर 'हेजल' कैसे जिंदगी में आई
इसी बीच बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए श्रीलंका के बाएं हाथ के थ्रो डाउन एक्सपर्ट नुवान सेनेविरत्ने को नियुक्त किया है।
बता दें कि पाकिस्तान का पेस अटैक काफी मजबूत है जिसमें जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान जैसे तेज गेंदबाज शामिल है।
हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा- वह (सेनेविरत्ने) केवल एशिया कप के लिए टीम की सहायता करेंगे। उनकी नियुक्ति केवल ट्रायल के आधार पर किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App