अश्विन की पत्नी प्रीति ने खोला शादी की पहली रात का राज
टीम इंडिया के शानदार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की शादी से जुड़ा एक राज सामने आया है।

टीम इंडिया के शानदार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की शादी से जुड़ा एक राज सामने आया है।
इस राज का खुलासा खुद अश्विन की पत्नी प्रीति ने किया है। प्रीति ने बताया कि उस रात टीम ने उन लोगों के कमरे में एक बड़ी खुराफात कर दी थी।
बता दें कि सोमवार को अश्विन और प्रीति की शादी की छठी सालगिरह थी।
इसे भी पढ़े: मैच से पहले कोहली ने क्यों कहा, मैं कोई रोबॉट नहीं हूं, स्किन काट कर देख लो
इस मौके पर टि्वटर पर अश्विन ने पत्नी प्रीति के लिए प्यार भरा संदेश पोस्ट किया। लिखा- हमें शादी किए हुए छह साल हो गए प्रीति।
प्रीति ने भी इसके जवाब में ट्वीट किया और बताया कि शादी की पहली रात क्या हुआ था।
It's been 6 years since we got married @prithinarayanan and it's passed by so quickly, thanks for being there with me through thick and thin. pic.twitter.com/eEjPmWqYvA
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) November 13, 2017
प्रीति ने बताया आज के ही दिन छह साल पहले हमारी शादी हुई थी और हम कोलकाता गए थे। परिवार वालों ने मुझे कहा था उसे (अश्विन को) सोने देना क्योंकि अगले दिन उनका मैच था।
लेकिन उस रात वहां कुछ अलार्म छुपाकर रखे गए थे, जो पूरी रात बजते रहे। अच्छी बात थी कि अगले दिन टीम को बल्लेबाजी करनी थी। यह खुराफात टीम के कुछ खिलाड़ियों ने ही की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App