कहीं अश्विन-जडेजा का वनडे करिअर खत्म तो नहीं हो रहा, ये हैं वजह
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए जडेजा- अश्विन को फिर बाहर रखा गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर से होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। एक बार फिर रवींद्र जडेजा-रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखा गया है।
सिर्फ इस सीरीज में ही नहीं अश्विन और रविंद्र जडेजा को चयनकर्ताओं ने लगातार तीसरी बार अनदेखी की है।
इन दोनों की अनदेखी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत के 2019 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए जडेजा- अश्विन फिट नजर नहीं आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े: टीम से बाहर किए जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने अब इस तरह उतारा अपना गुस्सा
चयनकर्ताओं ने ऐसा संकेत भी दिया है। हालांकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सीरीज दर सीरीज अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं।
जडेजा- अश्विन के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो फिलहाल दोनों डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं। अश्विन ने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए सिर्फ छह विकेट लिए थे।
रविचंद्रन अश्विन इस मैच में विकेट लेने के लिए जूझते नजर आए। हालांकि जडेजा ने हाल में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 201 रनों की शानदार पारी खेली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App