VIDEO: जाते-जाते ये कमाल भी कर गए नेहरा, कोहली को देखकर एक पल विश्वास ही नही हुआ
अपना आखिरी मैच खेल रहे नेहरा को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर यादगार विदाई दी।

बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया।
अपना आखिरी मैच खेल रहे नेहरा को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर यादगार विदाई दी।
इसे भी पढ़े: नेहरा के संन्यास पर युवराज ने लिखा भावुक कर देने वाला ये मैसेज, भर आई सबकी आंखें
इस मैच के दौरान नेहरा ने एक ऐसा कारनामा किया कि जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
जब टिम साउदी ने एक शानदार शॉट खेला वहां आशीष नेहरा क्षेत्ररक्षण कर रहे थे, हालांकि गेंद उनसे काफी दूर थी।
How's that for footy skills from our very own Nehraji? What do you make of that @YUVSTRONG12 ;) #INDvNZ pic.twitter.com/YaTeJk5d0t
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
लेकिन उन्होंने अपना पैर गेंद की ओर बढ़ाई तभी उछलकर गेंद उनके हाथों में आ गई। इस नजारा को देखकर कोहली ताली बजाते हुए काफी खुश नजर आए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App