साल 2017: बोल्ट की रफ्तार से लेकर क्रिकेट के मैदान में भी थम गया दिग्गज खिलाड़ियों का शोर
साल 2017 में कई खिलाड़ियों ने संन्यास से किया अपने करियर का अंत।

X
अमित कुमारCreated On: 27 Dec 2017 8:37 PM GMT

पाकिस्तान के तूफानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 21 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के बाद अतंत: अफरीदी ने संन्यांस की घोषणा की, हालांकि वो इससे पहले भी कई बार संन्यास का ऐलान का वापसी कर चुके हैं।
साल 1996 में अपने दूसरे ही मैच में 37 गेंदों पर तबाड़तोड़ शतक लगाकर अफरीदी दुनियाभर में छा गए थे। उन्होंने वनडे में 17 साल पुराना सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए जबकि 395 विकेट भी हासिल किए।
Next Story