IPL 2018: विराट कोहली की टीम के नए कोच बने ''नेहराजी'' और गैरी कर्स्टन
आईपीएल के 11वें सीजन में पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन और हाल में संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से जुड़ गए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन और हाल में संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से जुड़ गए हैं। गैरी कर्स्टन को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का बल्लेबाजी कोच जबकि आशीष नेहरा को गेंदबाजी कोच बनाया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। हालांकि टीम के मुख्य कोच न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विट्टोरी ही होंगे लेकिन गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा भी कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए हैं।
इसे भी पढ़े: BBL: बाउंड्री पर इस क्रिकेटर की ऐसी फील्डिंग देखकर हर कोई रह गया हैरान, देखें VIDEO
आईपीएल का 11वां सीजन अप्रैल-मई में खेला जाएगा जिसके लिए नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी। बता दें कि हाल ही में आशीष नेहरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब वो हिंदी कमेंट्री करते हुए दिख रहे हैं।
आशीष नेहरा टी-20 क्रिकेट के अहम तेज गेंदबाज माने जाते हैं, यही वजह है कि आरसीबी ने उन्हे अपनी टीम से जोड़ा है। आशीष नेहरा आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से भी खेल चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ बात करे गैरी कर्स्टन की तो वो अपने कोचिंग में 28 साल बाद 2011 में भारतीय टीम को विश्व कप का खिताब दिला चुके हैं और उनके पास कोचिंग का काफी अनुभव भी है। इससे पहले भी 2015 में गैरी दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App