एक शख्स ने अनुष्का से कहा- यह आपके मुंह से या विराट कोहली के बेकार दिमाग से निकले कूड़े से बहुत कम था, देखें वायरल VIDEO

एक शख्स ने अनुष्का से कहा- यह आपके मुंह से या विराट कोहली के बेकार दिमाग से निकले कूड़े से बहुत कम था, देखें वायरल VIDEO
X
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स को सड़क पर कचरा न फेंकने की सलाह देती दिख रही हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। विराट-अनुष्का सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दे को लेकर पोस्ट करते रहते हैं।

हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स को सड़क पर कचरा न फेंकने की सलाह देती दिख रही हैं। दरअसल एक लग्जरी कार में बैठे एक युवक को अनुष्का शर्मा ने सड़क पर कूड़ा फेंकते पकड़ लिया और उस युवक को जमकर फटकार लगाई।

कप्तान विराट कोहली ने इस वाकये को रिकॉर्ड कर लिया और उन्होंने 17 सेकेंड के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया। शेयर होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस वीडियो में अनुष्का उस युवक से कह रही है कि आप सड़क पर कूड़ा क्यों फेंक रहे हैं। आप इस तरह से सड़कों पर प्लास्टिक नहीं फेंक सकते और उन्होंने युवक से सड़क पर कूड़ा फेंकने की बजाए कूड़ेदान का उपयोग करने को कहा।

कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का को टैग करते हुए लिखा- इन लोगों को सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए देखा और उनकी खिंचाई की। आलीशान गाड़ी में सफर कर रहे हैं लेकिन दिमाग सही ढंग से नहीं चला रहे, ये लोग हमारे देश को साफ रखेंगे ? अगर आप इस तरह का कुछ गलत होते हुए देखें तो ऐसा ही करें और जागरुकता फैलाएं।

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने जिस युवक को फटकार लगाई थी, उस शख्स का नाम अरहान सिंह और उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है।अनुष्का की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अरहान ने अपने पोस्ट में लिखा है- वह किसी राह चलते व्यक्ति की तरह चीख रही थीं।

फेसबुक पर उन्होंने पोस्ट में कहा कि वह अपनी लापरवाही के लिए माफी चाहते है लेकिन अभिनेत्री को अपनी बोली में कुछ तहजीब दिखानी चाहिए थी। उसने आगे लिखा- यह आपके मुंह से आलीशान गाड़ी की खिड़की से या विराट कोहली के बेकार दिमाग से निकले कूड़े से बहुत कम था जिसने इसे शूट किया और ऑनलाइन पोस्ट किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story