Asian Games: अंतिम पंघाल का फूटा गुस्सा, बोली- विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में किस आधार पर भेजा जा रहा है?

Asian Games: अंतिम पंघाल का फूटा गुस्सा, बोली- विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में किस आधार पर भेजा जा रहा है?
X
Asian Games: हरियाणा के हिसार के रहने वाले और 53 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करने वाली अंतिम पंघाल ने पूछा कि जब वह लंबे समय से अभ्यास नहीं कर रही हैं तो विनेश को क्यों चुना गया है?

Asian Games: मौजूदा अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट देने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि स्टार भारतीय पहलवान को हराया जा सकता है और फोगाट ने तो पिछले साल अभ्यास नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश मिला है, जबकि उन्होंने पिछले एक साल में कोई अभ्यास नहीं किया था। पिछले एक साल में उनके नाम कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पिछले साल उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थी। 2023 एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता, लेकिन विनेश के पास दिखाने के लिए पिछले एक साल की कोई उपलब्धि नहीं है। वह भी घायल हो गई थी।

ओलंपिक पदक तो साक्षी ने भी जीते हैं- अंतिम पंघाल

अंतिम पंघाल ने कहा कि पहलवान साक्षी मलिक ने भी ओलंपिक पदक जीता है, उन्हें भी Asian Games में नहीं भेजा जा रहा है। वहीं विनेश फोगाट में ऐसी कौन सी खास बात है। उन्होंने कहा कि वह अकेली ऐसी नहीं है, जो विनेश को हरा सकें। बल्कि कई अन्य महिला पहलवान भी है, जो उन्हें हरा सकती हैं।

ट्रायल के दौरान हुआ धोखा

पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में पदक विजेता होने के कारण विनेश को एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश मिल गया। वह फिलहाल हंगरी के बुडापेस्ट में ट्रेनिंग कर रही हैं। पंघाल ने आरोप लगाया कि राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान उनके साथ 'धोखा' किया गया लेकिन वह एशियाई खेलों के लिए गुणवत्ता के अपने संकल्प पर दृढ़ रहीं।

IOC की तदर्थ समिति ने किया था फैसला

भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने मंगलवार यह फैसला किया था कि वे विनेश (53 किग्रा) और बजरंग पुनिया (65 किग्रा) को एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अन्य बाकी सभी पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनानी होगी।

Also Read- Wrestling Trials: विनेश और बजरंग पूनिया को छूट, बिना ट्रायल दिए खेलेंगे एशियन गेम्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story