टेनिसः जोकोविच को पीछे छोड़ एंडी मरे वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर
एंडी मरे पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होंगे।

X
नई दिल्ली. नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ते हुए स्कॉटिश टेनिस स्टार एंडी मरे वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सोमवार को जब रैंक्स अपडेट की जाएंगी तब मरे जोकोविच की जगह लेंगे।
दरअसल शनिवार को मिलोस राओनिक ने पैर में चोट के चलते पेरिस मास्टर्स टूर्नमेंट के सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया। जोकोविच क्वॉर्टर फाइनल में हारकर पहले ही टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं।
राओनिक ने बताया, 'शनिवार सुबह मुझे बिस्तर से उठने में तकलीफ काफी तकलीफ हुई, जिसके बाद मैंने चेकअप करवाया। कुछ देर पहले हुई एमआरआई के बाद पता चला कि मैं खेलने की हालत में बिल्कुल भी नहीं हूं।' राओनिक शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, राओनिक का सेमीफाइनल मुकाबला मरे के साथ होना था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने चोटिल होने और नाम वापस लेने की घोषणा की। अब रविवार को मरे सीधे फाइनल मुकाबले में जॉन इजनर से भिड़ेंगे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story