टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के रंग पर कमेंटर ने की ऐसी टिप्पणी, मचा बवाल

X
By - haribhoomi.com |21 Jan 2017 12:00 AM IST
कमेंट के बाद कमेंटर को अपनी नौकरी से हाथ धोनी पड़ी।
मेलबोर्न. अमेरिका के एक कॉमेंटेटर डग एडलेर ने ऑस्ट्रेलियन ओपेन में टेनिस स्टार वीनस विलियम्स की तुलना गोरिल्ला से की। गोरिल्ला से तुलना करने के बाद डग एडलेर को अपनी अच्छी खासी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।
दरअसल, डग एडलेर ने वीनस को गोरिल्ला उस वक्त कहा जब वह स्टेफनी वोएगेले के खिलाफ खेल रही थी। एडलेर ने अपने कमेंट में कहा था कि देखिए स्टेफनी पर वीनस हावी हो गई हैं। आप देख सकते हैं कि वीनस अंदर की ओर आती हैं और अब गोरिल्ला प्रभाव शुरू हो जाता है, ये सच में गोरिल्ला इफेक्ट है।
दरअसल, डग एडलेर ऑस्ट्रेलियन ओपेन्स में वीनस विलियम्स की तुलना जब गोरिल्ला से की। उसके बाद हंगामा मच गया। इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ईएसपीएन चैनल और एडलेर दोनों की जमकर आलोचना शुरु हो गई। जिसके बाद ईएसपीएन चैनल ने एडलेर को नौकरी से बाहर निकाल दिया।
इसे भी पढ़ेंः युवराज ले लेते संन्यास अगर कोहली ने ना रोका होता तो
ईएसपीएन चैनल का कहना है कि एडलेर को इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्हें शब्दों के चयन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें पता नहीं है कि किसे क्या कहना चाहिए। उन्हें इस बात का पता होना चाहिए था कि वह जो कह रहे हैं उसका क्या अर्थ निकल रहा है। वैसे तो अपनी इस गलती के लिए एडलेर ने माफी मांग ली है लेकिन माफी मांगने के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन कमेंटेटर टीम से हटा दिया गया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App