साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब बॉलीवुड में मचाएंगे धमाल, रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तमाम बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में वेस्ट इंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट का चेहरा ही बदल दिया।

इंग्लैंड में 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत अभी भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे यादगार क्षणों में से एक है। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तमाम बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में वेस्ट इंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट का चेहरा ही बदल दिया ।
इस विश्व विजेता टीम के सदस्यों में से एक क्रिस श्रीकांत भी थे। भारत के विश्व विजेता बनने पर एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को '83' नाम दिया गया है, जो देश के एक प्रसिद्ध डायरेक्टर कबीर खान निर्देशित कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कहीं तानाशाह न बन जाएं कैप्टन कोहली, जानें पूरा मामला
फिल्म में बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता रणवीर सिंह महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे। इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ सुपर स्टार आलू अर्जुन इस फिल्म में श्रीकांत की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साउथ स्टार की यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App