''रियो ओलिंपिक के आखिरी दिन ''पहलवान जी'' से है गोल्ड की उम्मीद''
सवा सौ करोड़ भारतीयों की निगाहें इस 65 किलोग्राम वर्ग के पहलवान पर होंगी

X
haribhoomi.comCreated On: 21 Aug 2016 12:00 AM GMT
रियो डी जिनेरियो. 'एक ब्रॉन्ज आ गया, एक सिल्वर आ गया और अब एक गोल्ड भी आ जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है पहलवान जी गोल्ड जरूर लाएंगे।' ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने यह बात कही। बता दें कि योगेश्वर दत्त को उनके सभी साथी पहलवान जी कहकर ही बुलाते हैं। रियो में आखिरी दिन अब से कुछ ही घंटों बाद लंदन ओलिंपिक के पदक विजेता योगेश्वर दत्त मैट पर होंगे। सवा सौ करोड़ भारतीयों की निगाहें इस 65 किलोग्राम वर्ग के पहलवान पर होंगी।
योगेश्वर दत्त का पहला मुकाबला मंगोलियाई खिलाड़ी गैंजोरिजिन मंडाखनरन से होगा। महिला टीम के कोच कुलदीप सिंह मलिक कहते हैं, 'इस प्रतियोगिता में 21 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई पहलवान योगेश्वर से 20 है। वह पूरी तरह से फिट है, चोट जैसी कोई बात नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है वह पोडियम पर पहुंचेगा।'
हालांकि योगेश्वर ने पिछले दो साल में 5 से कम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। पिछले साल लास वेगस में भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए योगेश्वर दत्त अमेरिका गए तो थे, लेकिन उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था। रियो ओलिंपिक में अमेरिका के जॉर्डिन बरो और अमेरिका की ही तीन बार की विश्व चैंपियन एडलिन ग्रे, जापान की दिग्गज ओलिंपिक चैंपियन योशिदा जैसी खिलाड़ियों को उलटफेर का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में योगेश्वर के सामने चुनौती बड़ी है, लेकिन सुशील कुमार की तरह ही उनके सामने भी इतिहास रचने का बड़ा मौका है। भारतीय खेल प्रेमी उनके लिए भी यकीनन दुआ जरूर करेंगे
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story