आइजॉल फुटबॉल क्लब ने मोहन बागान को रौंदकर रचा इतिहास
मोहन बागान पर मिली इस जीत से आइजॉल क्लब आई-लीग टाइटल जीतने के करीब है।
कोलकाता के दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बगान को आइजॉल के फुटबॉल क्लब से मात मिली है। मिजोरम की राजधानी आइजॉल फुटबॉल क्लब ने मोहन बागान को मात देकर एक नया इतिहास लिख दिया है।
अगर देश में फुटबॉल की बात हो तो मोहन बागान का नाम सबसे पहले आता है। इस दिग्गज टीम को हराने के लिए किसी भी टीम को पसीने छूट जाते हैं। लेकिन आइजॉल फुटबॉल क्लब ने मोहन बागान को हराकर इतिहास लिखा है।
#AFC 0:0 #MB #AFCvMB #HeroILeague pic.twitter.com/SbXhbLtD1i
— Hero I-League (@ILeagueOfficial) April 22, 2017
आइजॉल क्लब ने मोहन बागान को रौंदते हुए 1-0 से मात दी। इस जीत से स्टेडियम में मौजूद मिजो खुशी से उछल पड़े। इस जीत से आइजॉल क्लब आई-लीग टाइटल जीतने के करीब है। आइजॉल क्लब का अगला मुकाबला शिलॉग क्लब से है।
आइजॉल इस मुकाबले को या तो जीत ले या फिर ड्रॉ करा ले तो भी वह इस आई-लीग टाइटल को जीतने में कामयाब हो जाएगा। मोहन बागान को हराना आइजॉल के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि मोहन बागान अपने एक खिलाड़ी पर जितना खर्च करता है उतना आइजॉल अपनी पूरी टीम का खर्च चलाता है
Celebration time for Aizawl crowd as Aizawl FC beat Mohun Bagan 1-0 to get 36 points #ILeague @htTweets pic.twitter.com/O4aALMrrA9
— Rahul Karmakar (@rahconteur) April 22, 2017
बागान की ओर से सोनी नोर्दे को दो करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है, जबकि आइजॉल क्लब का एक सीजन का यह कुल बजट है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App