डीयू छात्रा गुरमेहर को लेकर बढ़ा विवाद, सहवाग के बाद दंगल गर्ल का ट्वीट
महिला पत्रकार के ट्वीट के बाद बबीता फोगाट ने किया गुरमेहर को लेकर ट्वीट।

X
haribhoomi.comCreated On: 28 Feb 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बाद अब दंगल की रियल गर्ल और भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी गुरमेहर कौर मामले को लेकर ट्वीट किया है। बबीता फोगाट ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, 'जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती, उसके हक में बात करना ठीक है क्या?'
Jo aapne desh ke haq m bat nhi kar sakti uske haq m bat karna thik h kya??? https://t.co/t4Xb0AELHi
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 27, 2017
बता दें कि ट्विटर विवाद तब ज्यादा बढ़ गया जब एक महिला पत्रकार राणा आयूब ने एक यूजर के ट्वीट पर गुरमेहर मामले में रणदीप हुड्डा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि हरियाणा के हैं ना, महिलाओं के उत्थान की कोशिश कर रहे हैं।
एक यूजर ने बबीता फोगाट और रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए कहा था कि हरियाणा की लड़कियों ने हमें गर्व करने का मौका दिया, लेकिन हरियाणा के मर्दों ने देश को बहुत शर्मिंदा किया। जिसके बाद बबीता फोगाट ने भी ट्वीट करने में देरी नहीं की और गुरमेहर पर निशाना साध दिया।
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट के 5 कैच जो आपको कर देंगे हैरान
तो वहीं दूसरी तरफ इससे पहले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा है कि दो बार तिहरा शतक मैंने नहीं, मेरे बैट ने लगाया। कारगिल युद्ध शहीद कैप्टन की बेटी ने कैम्पेन शुरू किया था जिसका नाम स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी और एक फोटो अपलोड की जिसमे लिखा था मैं एबीवीपी से नहीं डरती हूँ जो कैम्पेन काफी चला। जिसके बाद इस मामले को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ गया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story