Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

AFC Asian Cup Football India vs UAE: भारत इतिहास रचने से चूका, यूएई ने 2-0 से हराया

पहले मैच में थाईलैंड पर जबरदस्त जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियाई कप के दूसरे मैच में गुरुवार को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

AFC Asian Cup Football India vs UAE: भारत इतिहास रचने से चूका, यूएई ने 2-0 से हराया
X

AFC Asian Cup Football India vs UAE:

आबू धाबी। पहले मैच में थाईलैंड पर जबरदस्त जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियाई कप के दूसरे मैच में गुरुवार को यहां मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने गोल करने के कुछ महत्वपूर्ण मौके गंवाये जबकि यूएई ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अवसरों का पूरा फायदा उठाया। यूएई की ओर से 40वें मिनट में पहला गोल हुआ था। यूएई की ओरसे खलीफान अलहमासी और 88वें मिनट में अली मकबाउत ने गोल किए।

इस जीत से यूएई अपने इस ग्रुप में चार अंक के साथ चोटी पर पहुंच गया। उसने अपना पहला मैच बहरीन से 1-1 से ड्रा खेला था। भारत के अभी तीन अंक हैं और उसका दूसरा स्थान है। भारत का अगला मुकाबला 14 जनवरी को बहरीन से होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story