एयर राइफल स्पर्धा में बिन्द्रा को स्वर्ण, विजय को मिला रजत
ओलंपिक स्वर्ण विजेता अभिनव बिन्द्रा ने 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीत लिया।

नई दिल्ली. देश के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण विजेता अभिनव बिन्द्रा ने क्वालिफिकेशन राउंड की निराशा को पीछे छोडते हुए 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीत लिया। यहां डा. र्कणी सिंह शूटिंग रेज मे वायुसेना के रवि कुमार ने एयर राइफल स्वर्धा मे नौसेना के संजीव राजपूत को हराकर .चैम्पियन आफ चैम्पियंस. का खिताब जीता।
यहां डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में वायुसेना के रवि कुमार ने एयरराइफल स्वर्धा में नौसेना के संजीव राजपूत को हराकर 'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' का खिताब जीता। सेना के पेम्बा तमांग ने सेंटर फायर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता जबकि ओलंपिक रजत विजेता विजय कुमार को इस स्पर्धा में रजत से संतोष करना पड़ा। केन्द्रीय खेल मंत्नी जितेन्द्र सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पदक प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बिन्द्रा गत रविवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड मे पिछड गए थे। वायु सेना के रवि कुमार ने ओलंपियन संजीव राजपूत और पंजाब के बिन्द्रा को पीछे छोडकर इस स्पर्धा मे 624 अंको के साथ बढत बना ली थी। राजपूत .622.5. दूसरे और बिन्द्रा .622.3. तीसरे स्थान पर थे।
पूरा ब्यौरा नीचे की स्लाइड्स में पढ़े
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App