IPL शुरू होने से पहले ही इन 2 टीमों को लगा बड़ा झटका, इतने मैच नहीं खेलेंगे ये दिग्गज
आईपीएल का 11वां सत्र सात अप्रैल से 27 मई तक चलेगा जबकि इसका उद्घाटन समारोह छह अप्रैल को मुंबई में होगा जिसे भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है।

आईपीएल का 11वां सत्र सात अप्रैल से 27 मई तक चलेगा जबकि इसका उद्घाटन समारोह छह अप्रैल को मुंबई में होगा जिसे भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग में दो साल बाद वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स इस टी-20 लीग के 11वें सत्र की शुरुआत करेंगे जिसमें पुराने समय पर ही मैच होंगे जबकि कुछ हफ्ते पहले समय में बदलाव के प्रसारणकर्ता के आग्रह को मान लिया गया था।
हालांकि आईपीएल शुरू होने से पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रिटी जिंटा और दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका लगा है। पंजाब टीम के दिग्गज खिलाड़ी एरॉन फिंच शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा दिल्ली टीम के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल भी शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। इसकी वजह कोई भी मैच या अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं बल्कि एरॉन फिंच की शादी होने जा रही है।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: भारत की नजरें सीरीज 5-1 से जीतने पर, अफ्रीका प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा
फिंच की शादी 7 अप्रैल को एमी ग्रिपित्स के साथ होने जा रही हैं। जिसमें उनके करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी शामिल होंगे। ग्लेन मैक्सवेल भी इस शादी में शामिल होंगे। दरअसल इन खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि आईपीएल 15 अप्रैल से शुरू होगा। लेकिन शेड्यूल तय होने के बाद अब इन्हें कुछ मैच मिस करने पड़ेंगे।
किंग्स XI पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर 8 अप्रैल को खेला जाएगा। इस वजह से फिंच अपनी टीम के लिए एक मैच नहीं खेल पाएंगे। जबकि मैक्सवेल को दो मैच मिस करने पड़ेंगे। बता दें कि एरॉन फिंच को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6.2 करोड़ में जबकि मैक्सवेल को दिल्ली ने 9 करोड़ में खरीदा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App