आंचल ने देश को पहला अंतरराष्ट्रीय पदक देकर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई
मनाली की रहने वाली 21 साल की आंचल ठाकुर ने ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी।

आंचल ठाकुर ने तुर्की में अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग महासंघ (एफआईएस) के एल्पाइन एकार 3200 कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल कर देश को स्की में उसका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है।
मनाली की रहने वाली 21 साल की आंचल ने तुर्की के एरजुरूम स्थित पालनडोकेन स्की सेंटर में स्लालम वर्ग रेस में कांस्य पदक जीता। आंचल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की।
उन्होंने पदक के साथ अपनी तस्वीर के साथ लिखा- अंतत: मेरे साथ कुछ अविश्वसनीय हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्की फेडरेशन के टूर्नामेंट में मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता।
Finally something unexpected happened. My first ever international medal.🙌 Federation International Ski Race (FIS). At the end turkey served me well 😇😇.
— Aanchal Thakur (@alleaanchal) January 9, 2018
PC- @alwyncreed #strangethingshappen #skiteamindia #onehimachal #himalayangirls pic.twitter.com/pjkSddCpi5
इसे भी पढ़े: कोहली को शादी के लिए प्रपोज करने वाली यह लड़की अब है सचिन के बेटे की गर्लफ्रेंड!
वहीं आंचल के पिता और भारतीय शीतकालीन खेल महासंघ (डब्लूजीएफआई) के महासचिव रौशन ठाकुर ने भी ट्विटर पर अपनी बेटी की कामयाबी पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा- भारत में स्कीइंग खेलों की दिशा में यह बड़ी कामयाबी है और खासकर स्की से जुड़े सभी लोगों के लिए यह गौरवान्वित करने वाला है।
Well done @alleaanchal for winning an international medal in skiing! The entire nation is ecstatic on your historic accomplishment at the FIS International Skiing Competition in Turkey. Wishing you the very best for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2018
पूर्व ओलिंपियन रौशन ने हालांकि सरकार की ओर से स्कीइंग खेलों को अनदेखी किए जाने और खिलाड़ियों को किसी तरह का समर्थन नहीं दिए जाने पर नाराजगी प्रकट की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App