बिना नो बॉल, बिना बॉउंड्री मारे और बिना एक कदम भागे, कैसे बनाए जाते हैं 1 बॉल में 5 रन
क्रिकेट में एक बॉल में 5 रन बनाए जा सकते हैं। बस बॉस को एक खास जगह पर मारना होता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Sep 2017 7:18 PM GMT

बॉल के उस खास जगह पर जाते ही अंपायर अपनी जगह से निकलकर बाहर आए और उन्होंने अपनी उंगलियों को उठाते हुए बताया कि इसे पांच रन माना जाएगा।
समझदार फील्डर पहले ही इस बात को समझ गए थे। वो जानते थे कि ऐसी गलती हो गई है जिसके बदले में 5 रन देने पड़ेंगे।
अगर आप ध्यान से मैच देखते हो पाएंगे कि मैदान पर कुछ लोग टोपी पहने होते हैं कुछ लोग हेलमेट लगाए होते हैं।
लेकिन अगले ही ओवर में आप पाएंगे कि जो हेलमेल लगाए हुए हैं उन्होंने टोपियां लगा लीं। ऐसे में उनका हेलमेट गया कहां?
सबसे ज्यादा जो हेलमेट और टोपी बदलता है वो है विकट कीपर। जिस मैच की हमने ऊपर चर्चा की उसमें कुमार संगकारा विकेट पीछे थे और टोपी लगाए हुए थे।
Next Story