Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिना नो बॉल,‌ बिना बॉउंड्री मारे और बिना एक कदम भागे, कैसे बनाए जाते हैं 1 बॉल में 5 रन

क्रिकेट में एक बॉल में 5 रन बनाए जा सकते हैं। बस बॉस को एक खास जगह पर मारना होता है।

बिना नो बॉल,‌ बिना बॉउंड्री मारे और बिना एक कदम भागे, कैसे बनाए जाते हैं 1 बॉल में 5 रन
X
बॉल के उस खास जगह पर जाते ही अंपायर अपनी जगह से निकलकर बाहर आए और उन्होंने अपनी उंगलियों को उठाते हुए बताया कि इसे पांच रन माना जाएगा।
समझदार फील्डर पहले ही इस बात को समझ गए थे। वो जानते थे कि ऐसी गलती हो गई है जिसके बदले में 5 रन देने पड़ेंगे।
अगर आप ध्यान से मैच देखते हो पाएंगे कि मैदान पर कुछ लोग टोपी पहने होते हैं कुछ लोग हेलमेट लगाए होते हैं।
लेकिन अगले ही ओवर में आप पाएंगे कि जो हेलमेल लगाए हुए हैं उन्होंने टोपियां लगा लीं। ऐसे में उनका हेलमेट गया कहां?
सबसे ज्यादा जो हेलमेट और टोपी बदलता है वो है विकट कीपर। जिस मैच की हमने ऊपर चर्चा की उसमें कुमार संगकारा विकेट पीछे थे और टोपी लगाए हुए थे।
और पढ़ें
Next Story