बिना नो बॉल, बिना बॉउंड्री मारे और बिना एक कदम भागे, कैसे बनाए जाते हैं 1 बॉल में 5 रन
क्रिकेट में एक बॉल में 5 रन बनाए जा सकते हैं। बस बॉस को एक खास जगह पर मारना होता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Sep 2017 7:18 PM GMT
क्रिकेट में एक बॉल में 5 रन बनाए जा सकते हैं। बस बॉस को एक खास जगह पर मारना होता है।
यूं तो एक बॉल में पांच रन बनने की कई वजहें सकती हैं, जैसे नो बॉल पर चौका, ओवर थ्रो पर रन भागकर, या फील्डर का थ्रो ही बाउंड्री पार कर जाए।
लेकिन बिना एक रन भागे और बिना नो बॉल के बस एक बॉल में बल्लेपांच पांच जुटा सकते हैं। और जुटा सकते क्या, जुटा चुके हैं।
मैच चल रहा था श्रीलंका और पाकिस्तान का। पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल रही थी। 25वें ओवर की आखिरी बॉल को बल्लेबाज ने खेला। बॉली ऐसी जगह पहुंची कि आसपास के फील्डर सिर पर हाथ रख लिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story