Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ये हैं इंटरनेशल क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले 5 बल्लेबाज

सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड तीसरे नंबर पर हैं।

ये हैं इंटरनेशल क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले 5 बल्लेबाज
X

क्रिकेट में खिलाड़ी कई बार ना चाहते हुए भी अनचाहा रिकॉर्ड बना डालते हैं। कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का भी है। आइए, हम आपको सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं...

1. सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का भी रिकॉर्ड है। सचिन 463 वनडे में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। वहीं 200 मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। सचिन वनडे में 66, जबकि टेस्ट में 48 बार बोल्ड हुए हैं।

2. एलन बॉर्डर- ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने 156 टेस्ट मैचों में 11174 रन बनाए हैं। वहीं, 273 वनडे में 3 शतक और 39 अर्धशतकों के मदद से 6524 रन बनाए हैं। एलन बॉर्डर वनडे में 63, जबकि टेस्ट में 39 बार बोल्ड हुए।

3. राहुल द्रविड- द्रविड ने 344 वनडे मैचों में 71.24 की स्ट्राइक के साथ 10889 रन बनाए हैं। वहीं, 164 टेस्ट मैचों में 3288 रन बनाए हैं। द्रविड वनडे में 57, जबकि टेस्ट में 52 बार बोल्ड हुए हैं।

4. स्टीव वॉ- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव ने 168 टेस्ट मैच 10,927 रन बनाए हैं। वहीं, 325 वनडे में 7,569 रन बनाए हैं। स्टीव वॉ वनडे में 39, और टेस्ट में 63 बार बोल्ड हुए हैं।

5. एडम गिलक्रिस्ट- ऑस्ट्रलिये के इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने 96 टेस्ट में 5,570 रन बनाए हैं। जबकि 287 वनडे में 9619 रन बनाए हैं। गिलक्रिस्ट टेस्ट में 43, जबकि वनडे में 55 बार बोल्ड हुए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story