आकाशीय बिजली गिरने से युवा क्रिकेटर की मौत, जानें पूरा मामला
क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर है। कोलकाता में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 21 साल के एक युवा क्रिकेटर की मौके पर ही मौत हो गई।

क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर है। कोलकाता में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 21 साल के एक युवा क्रिकेटर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि ऑलराउंडर देबब्रत पाल कोलकाता क्रिकेट अकादमी से पिछले महीने ही जुड़े थे।
क्लब के सचिव अब्दुल मसूद ने कहा हम अपना अभ्यास शुरू करने ही वाले थे कि तभी बिजली गिरनी शुरू हो गई उन्होंने आगे बताया वह अचानक जमीन पर गिर गया इसके बाद हम उनके पास पहुंचे और उन्हें होश में लाने की कोशिश की। लेकिन उनके होश में न आने के बाद उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस तरह श्रीरामपुर के भट्टाचार्य गार्डन इलाके के रहने वाले देबब्रत का टीम इंडिया की ओर से खेलने का सपना अब कभी पूरा नहीं होगा। बता दे कि रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑलराउंडर देबब्रत आईपीएल में खेलना चाहते थे और इसमें अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App