YEAR ENDER: TOP 12 खेल पल जिन्होंने चौड़ा किया खेल प्रेमियों का सीना

2 अक्टूबर को भारतीय हॉकी टीम ने इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भारत की यह जीत एक और मायनों में खास रही। भारत की इस जीत के साथ ही ओल्पिक में भी इंट्री मिल गई।
Next Story