Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

क्रिकेट के इतिहास में 199 पर आउट होने वाले 10 बल्लेबाज, दो भारतीय धुरंधर भी शामिल

क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना एक यादगार पल होता है।

क्रिकेट के इतिहास में 199 पर आउट होने वाले 10 बल्लेबाज, दो भारतीय धुरंधर भी शामिल
X

क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना एक यादगार पल होता है। बात जब दोहरे शतक की हो तो क्या कहने। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये 10 बल्लेबाज 199 रन पर ही आउट हो गए और मात्र 1 रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन कानपुर टेस्ट मैच में 1986 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 199 रन बनाकर आउट हुए थे।

इसे भी पढ़े: VIDEO: धोनी घर में डॉग के साथ कुछ इस तरह मस्ती करते नजर आए, पत्नी साक्षी ने पोस्ट की वीडियो

श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या कोलंबो टेस्ट मैच में 1997 में भारत के खिलाफ खेलते हुए 199 रन बनाकर आउट हुए थे।

पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक यूनिस खान लाहौर टेस्ट मैच में 2006 में भारत के खिलाफ खेलते हुए 199 रन बनाकर आउट हुए थे।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल लॉर्ड्स टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 2008 में 199 रन बनाकर आउट हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ किंग्स्टन टेस्ट में 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 199 रन बनाकर आउट हुए थे।

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल 199 रन पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 199 रन पर आउट हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू एलियट लॉर्ड्स टेस्ट में 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 199 रन बनाकर आउट हुए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story