जब फुटबॉल का ''अखाड़ा'' बन गया संसद

आजकल देश के सांसदों के हाथ में ज्यादातर फुटबॉल देखने को मिल रही है। खेल मंत्री विजय गोयल जहां मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में फुटबॉल लेकर आए थे तो वहीं बुधवार को संसद के बाहर कई सांसद फुटबॉल खेलते हुए दिखे।
दरअसल भारत को इस साल फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी करनी है। यह पहला मौका है जब भारत फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी करेगा। इसी कारण फुटबॉल को प्रमोट करने के लिए आज सांसदों ने संसद के बाहर फुटबॉल का आनंद लिया।
खेल मंत्री विजय गोयल ने इसी क्रम में संसद में सासदों को फुटबॉल दी। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद रही। सुमित्रा महाजन ने भी फुटबॉल को किक लगाई। इस मौके पर जानेमाने पूर्व फुटबॉलर और तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर फुटबॉल में किक लगाई।
फु़टबॉल को बढ़ावा देने और पूरे देश में फुटबॉल को लेकर जोश पैदा करने के लिए खेल मंत्री ने सासंदों को अपने क्षेत्र में फुटबॉल विश्वकप के लिए प्रचार करने को कहा है और सासंदों से नौजवानों को प्रेरित करने के लिए भी कहा। विजय गोयस ने 15000 स्कूलों में फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाने की बात भी कही है। देश के 11 मिलियन बच्चों तक फुटबॉल पहुंचाने की भी योजना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App