VIDEO: दूसरे मैच से पहले विराट कोहली और धोनी ने खेला फुटबॉल मैच, जानें किसकी टीम जीती, दिनेश कार्तिक ने की कमेंट्री
रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के खुमार से भारतीय क्रिकेट टीम भी अछूते नहीं रहे। आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल खेलते नजर आए।

रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के खुमार से भारतीय क्रिकेट टीम भी अछूते नहीं रहे। आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल खेलते नजर आए।
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी एक टीम बनाते हुए नेट सेशन के दौरान फुटबॉल खेलने की प्रैक्टिस की। इस फुटबॉल मैच में दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते नजर आए। कार्तिक के मुताबिक इस फुटबॉल मैच को विराट कोहली की टीम ने 4-2 से जीता।
इसे भी पढ़ें: #IREvIND: आयरलैंड से सीरीज जीतकर इंग्लैंड को चेतावनी देने उतरेगी टीम इंडिया, दूसरे टी20 में होंगे बड़े बदलाव
DK’s day out at Malahide Cricket Club.@DineshKarthik takes us through Team India’s nets session on the eve of the first T20I against Ireland - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) June 27, 2018
▶️https://t.co/xzNpNGHGqF #IREvIND pic.twitter.com/2s04wZVlsF
इस दौरान दिनेश कार्तिक ने और कई भारतीय खिलाड़ियों से भी बात की। शिखर धवन इस मैच का हिस्सा नहीं थे। जिसपर कार्तिक ने धवन को लेकर कहा कि धवन आज ऑफ पर है और वह मैदान पर एन्जॉय कर रहे हैं।
बता दें कि बीसीसीआई टीवी पर अपलोड यह वीडियो पहले टी20 मैच से पहले की है। पहले टी20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया था। पहले मैच में लोकेश राहुल और दिनेश कार्तिक को नहीं खिलाया गया था हालांकि आज के मैच में उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App