Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

#ENGvsIND: भारत की कमर तोड़ने वाला एंडरसन ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कुक भी इस खास क्लब में हुए शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जेम्‍स एंडरसन ने 15 गेंदों के अंदर मुरली विजय (शून्य) और केएल राहुल (आठ) को पवेलियन भेजकर भारत की कमर तोड़ दी।

#ENGvsIND: भारत की कमर तोड़ने वाला एंडरसन ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कुक भी इस खास क्लब में हुए शामिल
X

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और जब बारिश के कारण दुबारा खेल रोका गया तब तक उसका स्कोर 3 विकेट पर 15 रन था।

दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (शून्य) और केएल राहुल (आठ) और पुजारा रन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। जेम्‍स एंडरसन ने 15 गेंदों के अंदर मुरली विजय (शून्य) और केएल राहुल (आठ) को पवेलियन भेजकर भारत की कमर तोड़ दी।

इसे भी पढ़ें: #ENGvsIND: जीरो पर आउट होते ही मुरली विजय ने बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम में खेलने पर उठे सवाल

इसके साथ ही एंडरसन ने अपने घर में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया। श्रीलंका के जादुई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद वह अपने घर में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।

बता दें कि जेम्‍स एंडरसन अबतक 140 टेस्‍ट में 27.10 के औसत से 546 विकेट ले चुके हैं। वह इंग्‍लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन से पहले मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619) और ग्‍लेन मैकग्रा (563) का नंबर आता है।

इसे भी पढ़ें: धोनी का बाइक कलेक्शन देखकर उड़ जाएंगे होश, घर में ही बना रखा है शोरूम

घर में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट

493 एम मुरलीधरन

350 अनिल कुंबले/ जेम्‍स एंडरसन

319 शेन वॉर्न

289 जी मैकग्राथ

275 आर हेराथ

265 हरभजन

261 एस ब्रॉड

एक स्थान पर अधिकांश टेस्ट

कोलंबो एसएससी में 27 एम जयवर्धने

26 लॉर्ड्स में एलिस्टर कुक *

कोलंबो एसएससी में 24 एम मुरलीधरन

गाले में 23 एम जयवर्धने

गैले में 23 के संगकारा

लॉर्ड्स में 23 जे एंडरसन*

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story