Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

#ENGvIND: कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में जीत और हार के बीच हैं खड़े, एक क्लिक में जानें मैच का पूरा हाल

अंग्रेजी धरती पर एक ऐतिहासिक टेस्ट जीत का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिया है और वह जीत से महज 84 रन दूर है।

#ENGvIND: कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में जीत और हार के बीच हैं खड़े, एक क्लिक में जानें मैच का पूरा हाल
X

अंग्रेजी धरती पर एक ऐतिहासिक टेस्ट जीत का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिया है और वह जीत से महज 84 रन दूर है।

भारतीय गेंदबाजों इशांत शर्मा (5/51) और आर अश्विन (3/39) ने पहले दो सत्रों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए एक समय मेजबान का स्कोर सात विकेट पर 87 रन कर दिया था हालांकि इसके बावजूद टीम 180 रनों तक पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: इशांत ने फेंकी ऐसी गेंद, देखते ही रह गये डेविड मलान, देखें VIDEO

युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 63 रनों की शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 65 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा है।

कोहली ने पहली पारी में 149 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत के लिए मैच को बदल दिया और अब दूसरी पारी में भी वह टीम इंडिया के जीत और हार के बीच खड़े हैं।

भारतीय कप्तान कोहली दूसरी पारी में 43 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका साथ दिनेश कार्तिक (18) दे रहे हैं। उन्होंने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नाबाद छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़ चुके हैं। इस टेस्ट में अभी भी दोनों टीमों के लिए जीत का मौका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story