#ENGvIND: विराट कोहली ने लिया अपना बदला, इंग्लैंड कप्तान रूट को रन आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न
इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड कप्तान जो रूट के आउट होने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा मनाया गया जश्न खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड कप्तान जो रूट के आउट होने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा मनाया गया जश्न खूब सुर्खियां बटोर रहा है।दरअसल इस मैच के दौरान रूट बड़ी पारी की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन तभी कप्तान कोहली के एक शानदार थ्रो पर वह 80 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इंग्लैंड की पारी के 63वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रूट दूसरा रन के लिए दौड़े, लेकिन कोहली ने बेहद फुर्ती से गेंद उठाई और तुरंत गेंदबाजी छोर पर थ्रो किया जिसपर रूट रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने किया 'अपने पहले प्यार' का खुलासा, दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका ने दिया ये जवाब
Root out, r/o Kohli https://t.co/p0OrEOqX6f
— Sports Freak (@SPOVDO) August 1, 2018
रूट के रन आउट होने के बाद कोहली ने इसके बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर पिछला हिसाब बराबर कर दिया। बता दें कि पिछले महीने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से जीत दिलाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बल्ला ड्रॉप करके जश्न मनाया था।
रूट के इस हरकत पर उनके ही देश के सीनियर खिलाड़ियों ने ऐतराज जताया था यहां तक कि इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मॉर्गन ने मीडिया के सामने रूट के गलत कहा था। हालांकि इसके बाद जो रूट ने माफी मांग ली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App