#ENGvIND: विराट कोहली ने विश्व रिकॉर्ड के साथ की इंग्लैंड दौरे की शुरुआत, बने दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज
केएल राहुल के 54 गेंदों में नाबाद 101 रन और कुलदीप यादव (24/5 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को भारत ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और विश्व रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल कोहली इस पारी में आठ रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए।
अपने 60वें मैच की 56वीं पारी में कोहली ने इस मुकाम को हासिल करते ही दुनिया में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में विराट ने 22 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।
इसे भी पढ़े: क्रिकेट से 'गद्दारी' करने पर अब मिलेगी कड़ी सजा, बर्बाद हो जाएगा क्रिकेटर का करियर, ICC हुआ सख्त
बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया था। मैकुलम ने 67वें मैच की 66वीं पारी में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। वहीं न्यूजीलैंड के ही बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 68 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
विराट अबतक टी20 क्रिकेट में 56 पारियों में 49.07 की औसत से 2012 रन बना चुके हैं। इसी के साथ ऐसा करने वाले कोहली दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2271 रन, ब्रेंडन मॅक्कुलम 2140 रन और पाकिस्तान के शोएब मलिक 2039 रन बना चुके हैं।
इसे भी पढ़े: हरभजन से पहले इस एक्टर से रहा था गीता बसरा का अफेयर, जब गीता ने भज्जी को दी थी कहीं और शादी करने की सलाह
बता दें कि केएल राहुल के 54 गेंदों में नाबाद 101 रन और कुलदीप यादव (24/5 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को भारत ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 159 रन ही बना पाये। इसके जवाब में भारत ने 10 गेंद बाकी रहते दो विकेट पर 163 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App