Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

VIDEO: टीम इंडिया ने जमकर की प्रैक्टिस, चौथे टेस्ट में पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 30 अगस्त (गुरुवार) से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है।

VIDEO: टीम इंडिया ने जमकर की प्रैक्टिस, चौथे टेस्ट में पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका
X

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 30 अगस्त (गुरुवार) से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। लगातार दो टेस्ट हारने के बाद भारत ने नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी की है।

चौथे मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत सभी क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पहली बार टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ भी नेट्स पर बैटिंग करते हुए नजर आए।

इसे भी पढ़ें: खेल दिवस: जब जर्मन खिलाड़ी ने ध्यानचंद का तोड़ दिया था दांत, हॉकी के 'जादूगर' ने ऐसे चखाया मजा

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। प्रैक्टिस सेशन में पृथ्वी शॉ के भाग लेने पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें चौथे टेस्ट में मौका मिल सकता है। पृथ्वी शॉ को मुरली विजय की जगह टीम में चुना गया है।

पृथ्वी शॉ का अबतक प्रदर्शन

पृथ्वी शॉ अपने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में अबतक 56.72 की औसत से 1418 रन बना चुके हैं। जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है। 18 वर्षीय इस बल्लेबाज ने बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भी शतक लगाया था। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने तीन शतक लगाए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story