#ENGvIND: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के लंच में ''बीफ पास्ता'', लोगों ने पूछा- टीम में कौन देशद्रोही?
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम टेस्ट के पहले ही दिन मात्र 107 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन को लेकर फैन्स काफी नाराज हैं वहीं दूसरी तरफ लंच मेन्यू को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आया।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम टेस्ट के पहले ही दिन मात्र 107 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन को लेकर फैन्स काफी नाराज हैं वहीं दूसरी तरफ लंच मेन्यू को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आया।
दरअसल बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम के तीसरे दिन के लंच का पूरा मेन्यू पोस्ट किया है। इस लंच मेन्यू में 'ब्रेज़्ड बीफ पास्ता' को लेकर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर खिंचाई हो रही है।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज के बाद गेंदबाज भी हुए फ्लॉप, हार्दिक पंड्या का छलका दर्द, जानें क्या कहा
A well earned Lunch for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
You prefer? #ENGvIND pic.twitter.com/QFqcJyjB5J
बीसीसीआई ने मेन्यू की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- टीम इंडिया के लिए बेहतर अर्जित लंच, आपको पसंद है? बता दें कि इस मेन्यू में ग्रिल्ड चिकन, चिकन टिक्का करी, पनीर टिक्का करी, दाल मखनी, नॉन, आलू, मटर, चावल, सलाद, कस्टर्ड और फल भी शामिल थे।
आगे देखें भारतीय टीम के इस लंच मेन्यू पर फैंस ने सोशल मीडिया किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। ये हैं फैंस द्वारा किए गए ट्वीट्स पर।
Beef in the menu? How? Any anti nationals in the team?
— Merphy Philip (@merphy_philip) August 11, 2018
बीफ़ खाओगे तो ऐसे ही खेल पाओगे,
— Jeevan 🚩[राष्ट्रवादी]🚩 (@Jeevan_sanchore) August 11, 2018
तुम लोग ही देश के युवाओं को गुमराह करते हो, ओर बीफ़ खाने के लिये प्रेरित....
सुधर जाओ @BCCI अभी भी वक़्त है
हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीफ परोसा जा रहा है कितने शर्म की बात है कि @BCCI उसको बड़े गर्व से ट्वीट भी कर रहा है........ जरा सोचिए
— DIMPLE GUPTA (@guptadimple385) August 11, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App