Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

#ENGvIND: टीम इंडिया जीत से 84 रन दूर, एक बार फिर ''वन मैन आर्मी'' बने विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं।

#ENGvIND: टीम इंडिया जीत से 84 रन दूर, एक बार फिर वन मैन आर्मी बने विराट कोहली
X

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को अब 84 रन बनाने की जरूरत है।

फिलहाल कप्तान विराट कोहली 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में 78 रन पर पांच विकेट खोने के बाद भारतीय टीम को विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने संभाल लिया है।

इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: 149 रनों की दमदार पारी से भी खुश नहीं कप्तान कोहली, इस शतक को बताया यादगार

इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए अब तक 32 रन जोड़कर मैच में भारत को बनाए रखा है। इंग्‍लैंड की ओर से दूसरी पारी में ब्रॉड ने दो विकेट जबकि एंडरसन, स्‍टोक्‍स और सैम कुरन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 180 रनों पर ही ढेर हो गई थी और पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने भारत के सामने मैच जीतने के लिए 194 रनों का लक्ष्‍य रखा है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, मैच में 8 बल्लेबाजों को 0 पर भेजा था पवेलियन

भारत की ओर से दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने पांच, अश्विन ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट झटके। बता दें कि इंग्लैंड के पहली पारी में 287 रन के जवाब में विराट कोहली के 149 रनों की शानदार पारी की मदद से भारत ने 274 रन बनाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story