#ENGvIND: दूसरा टेस्ट: मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर, ये दिग्गज टीम से हुआ बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। लंदन में ठंडी हवाएं चल रही हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पहला मैच हारने के बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर सीरिज में वापसी करना चाहेगी।
लंदन में ठंडी हवाएं चल रही हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। जैसा पिच का मिजाज है उसको देखते हुए भारतीय टीम इस मैच में 2 स्पिनरों को खिलाने पर विचार कर सकता है। ऐसे में संभावना है कि कुलदीप यादव या रविंद्र जडेजा में से किसी एक स्पिनर को टीम में खिलाया जा सकता है।
विराट कोहली ने मैच से पहले कहा- अभी पिच देखकर आया हूं जो कभी कड़ी और बहुत शुष्क लग रही है। पिछले दो महीनों से लंदन में काफी गर्मी है। पिच पर अच्छी घास भी है और यह विकेट के लिए जरूरी भी है।
दो स्पिनरों के साथ उतरने का विचार अच्छा लग रहा है लेकिन हम टीम संतुलन को देखकर फैसला करेंगे लेकिन दो स्पिनर निश्चित तौर पर टीम में जगह के दावेदार हैं। टीम इंडिया की अंतिम एकादश में चेतेश्वर पुजारा को जगह मिलना लगभग तय है। पहले टेस्ट में वह नहीं खेले थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App