#ENGvIND: तीसरे वनडे में सस्ते में निपटे रोहित शर्मा, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
मंगलवार को वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरे और तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की।

मंगलवार को वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरे और तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की।
इस मैच में रोहित शर्मा केवल 2 रन ही बना पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस पारी को लेकर जम कर मजाक बनाया गया और यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कई मजेदार कमेंट्स किए।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: टीम इंडिया की लगातार 10वीं सीरीज जीत पर लगा ब्रेक, विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार शर्मनाक हार
दरअसल रोहित शर्मा आउट होने से पहले 18 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना सके और छठे ओवर की चौथी गेंद पर डेविली विली की गेंद पर मार्क वुड के हाथों कैच आउट हो गए। बता दें कि लीड्स में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए।
जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (नाबाद 100 रन) और कप्तान इयोन मोर्गन (88) की शानदार पारी की बदौलत 44.3 ओवर में 260 रन बनाते हुए मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: धोनी की पारी ने मुझे 36 रनों की 'बदनाम' पारी की याद दिला दी, एक क्लिक में जानें पूरा मामला
रोहित की इस धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार कमेंट्स आए। सर रविंद्र जडेजा के पैरडी अकाउंट से कमेंट किया गया-18 गेंद पर दो रन, रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी। वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'रोहित शर्माः मेरा नाम रोहित है और मेरा काम पारी की शुरुआत करके वापस जाना है।
आगे पढ़िए ट्विटर पर आए कैसे-कैसे कमेंट्स किए गए
2 Off 18. Rohit Sharma Is Back In Form. 😂😬😂#INDvsENG #ENGvIND #INDvENG
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadejaaaa) July 17, 2018
Rohit Sharma: I am an opener. My job is to just open the innings and go back.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 17, 2018
Rohit Sharma, whenever conditions are helpful for bowlers. pic.twitter.com/rfBarD3oTw
— Kuptaan 🇮🇳 (@Kuptaan) July 17, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App