#ENGvIND: इशांत ने फेंकी ऐसी गेंद, देखते ही रह गये डेविड मलान, देखें VIDEO
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच एक बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। जीत के लिए इंग्लैंड से मिले 194 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिया है।
अब भारत जीत से महज 84 रन दूर है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्होंने कहर बरपाती गेंद से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: पांच विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
इशांत के कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान भी नहीं बच सके। इंग्लैंड की दूसरी पारी का 27 ओवर इशांत शर्मा फेंक रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर खेल रहे डेविड मलान चकमा खा गए।
वह इस बॉल को बिलकुल भी नहीं समझ पाए। डेविड मलान के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद सीधे अजिंक्य रहाणे के हाथों में चल गई। मलान 64 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App