#ENGvIND: विराट कोहली के संघर्ष के बावजूद इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 31 रनों से हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से हराया।

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया। बेन स्टोक्स ने 51 रन बनाने वाले विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड को एजबेस्टन में नाटकीय टेस्ट जीत दिला दी।
कोहली ने अपनी अर्धशतक के साथ पहले टेस्ट मैच में अपने 200 रन पूरे किए और फिर इसके बाद स्टोक्स ने भारतीय कप्तान को तीसरी डिलीवरी पर आउट कर दिया। खेल का चौथा दिन एजबेस्टन में एक रोमांचकारी लड़ाई के साथ शुरू हुआ और एक निर्णायक परिणाम के साथ खत्म हुआ।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: पांच विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानें भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
चौथे दिन भारत को जीत के लिए 84 रनों की जरूरत थी और इंग्लैंड को पांच विकेट चाहिए थे। स्टोक्स ने हार्दिक पंड्या के रूप में दिन का तीसरा विकेट लेते ही जीत इंग्लैंड के नाम कर दिया, पंड्या एलिस्टेयर कुक के हाथों कैच आउट होने से पहले 31 रनों की पारी खेली।
चौथी पारी में भारत के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 162 रन बनाकर ही आउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने 51 और हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाए।
इंग्लैंड ने दोनों पारियों में क्रमश: 287 और 180 रन बनाए थे। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में स्टोक्स ने चार, एंडरसन और ब्रॉड ने दो-दो, सैम कुरेन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट मिला।
मैच का स्कोर कार्ड
इंग्लैंड पहली पारी: 287
भारत पहली पारी : 274
इंग्लैंड दूसरी पारी: 180
भारत दूसरी पारी: 162
विकेट पतन : 1-19, 2-22, 3-46, 4-63, 5-78, 6-112, 7-141, 8-141, 9-154
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App