गणतंत्र दिवस: राजधानी दिल्ली में ये रास्ते हैं बंद, 7 सुरक्षा घेरे में तब्दील हुआ राजपथ

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जगहों की नाकेबंदी की है।
वहीं दूसरी तरफ राजपथ और इंडिया गेट के रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया है। साथ ही कुछ रूट को डायवर्ट कर दिया है। ताकि गणतंत्र दिवस समारोह में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आसियान देशों के नेता जिस मार्ग से वीवीआईपी का काफिला गुजरेगा, वहां पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। सत्या मार्ग, शांति पथ, तीन मूर्ति चौराहा, साउथ अवेन्यू रोड, दारा शिकोह रोड, अकबर रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, सेन मार्टिन मार्ग, कौटिल्य मार्ग, त्यागराज मार्ग, सफदरजंग रोड, कुशक रोड और के.कामराज मार्ग पर वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा।
अधिकारी ने बताया कि विमान रोधी बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनकी फुटेज की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस 2018: इस बार आसियान देशों का झंडा लेकर निकलेगी परेड, जानें 10 खास बातें
पूरे मध्य एवं नयी दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50,000 जवानों को तैनात किया गया है। इलाके में बहु-स्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। अर्द्धसैनिक तथा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
इस बार दस देशों के राष्ट्रध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष इस मौके पर आसियान सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं। ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि वाहन चालक आज 26 जनवरी को नई दिल्ली के इलाकों में आनें से बचें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App