दिग्गज खिलाड़ी ने की रेफरी से गाली गलौज, हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर

X
By - anshus@haribhoomi.com |30 March 2017 12:17 PM IST
बार्सिलोना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी पर फीफा ने चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है।
अर्जेंटीना फुटबाल टीम के कप्तान और बार्सिलोना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी को चीली के खिलाफ क्वालीफायर मैच में रेफरी से झगड़ने के आरोप में फीफा ने चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
बार्सिलोना स्टार अब विश्वकप क्वालीफायर के अगले चार मैच नहीं खेल पाएंगे। मेसी पर प्रतिबंध लगने के बाद अब अर्जेंटीना के फीफी विश्वकप में खेलने पर खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि अर्जेंटीना मेसी के बगैर पिछले 10 में से 8 मैच में हार गई थी, जबकि मेसी के खलने पर टीम 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी।
क्या था मामला
चिली के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर मैच में मेसी ने एक सहायक मैच रैफरी इमरसन अगुस्तो डो कारवाल्हो के खिलाफ अश्लील भाषा का उपयोग किया था। इस मुद्दे पर कारवाल्हो ने कहा कि मेसी जब अर्जेंटीना के खिलाफ दिए गए फाउल को लेकर शिकायत की थी, तभी उन्होंने अश्लील भाषा का उपयोग किया था।
बार्सिलोना स्टार स्ट्राइकर मेसी पर 10, 170 डालर का जुर्माना लगा है। वहीं फीफा ने कहा कि यह फैसला अनुशासन समिति के इसी तरह के मामलों में पिछली बार भी किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App