पूर्व कमिश्नर पर बेटी ने लगाया आरोप, ''पापा ने मेरे साथ किया रेप''
राजस्थान में पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।

राजस्थान में पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां अजमेर में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने अपने ही पिता पर बलात्कार और यातना का आरोप लगाया है।
#Rajasthan: 25-year-old girl in Ajmer alleges rape, torture by her father. She says her father is the Commissioner of Kumaon, #Uttarakhand
— ANI (@ANI) October 2, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता अवनेंद्र सिंह नयाल उत्तराखंड के कुमाऊं के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं।
ये भी पढ़े- प्रेमी की शादी के अगले ही दिन पूर्व प्रेमिका ने फेंका तेजाब, हुई फरार
युवती ने कहा है कि मेरे साथ पिता द्वारा दुष्कर्म किया गया, मारपीट की गई और मामले को छिपाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी भी गई लेकिन मैं इन सब से डरी नहीं।
I have been given death threats. But I am angry, not scared:25-yr-old girl who has alleged rape, torture by her Commissioner (Kumaon) father
— ANI (@ANI) October 2, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App