राजस्थान: बाल विवाह, दोस्तों की मदद से फिर स्कूल पहुंची नाबालिग
एक एनजीओ सखी बालनिकेतन एवं सेवा समिति के सहयोग से बच्चों ने उसे वापस स्कूल तक पहुंचाया।

बाल विवाह रोकने के सरकार के इतने प्रयासों के बावजूद भी राजस्थान में 16 साल की एक स्कूल जाने वाली नाबालिग लड़की के बालविवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक स्कूल में कक्षा 10वी कि इस छात्रा को उसके घरवालों ने विवाह करने के बाद उसे अपने ससुराल रहने के लिए भी भेज दिया था।
जब उसके स्कूल में उस लड़की के दोस्तों ने देखा कि वो कई दिनों तक स्कूल नहीं आई तब उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया।
जब बच्चे उसके घर पहुंचे तब पता चला कि उसके बड़े भाई ने उसकी शादी उससे उम्र में काफी बड़े एक व्यक्ति से कर दी और उसे रहने के लिए उसी के घर भेज दिया।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान: प्रेमी जोड़े को मिली खौफनाक सजा, पेड़ से बांधकर 4 घंटे तक पीटा
इसके बाद बच्चे वहां के पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहां से जवाब मिला कि जब तक लड़की के माता पिता कोई शिकायत नहीं करते तब तक हम उसे ढूंढने के लिए कोई प्रयास नहीं कर सकते।
एक एनजीओ सखी बालनिकेतन एवं सेवा समिति के सहयोग से बच्चों ने उसे वापस स्कूल तक पहुंचाया।
सखी बालनिकेतन के गोपाल सिंह ने बताया कि इस बच्ची के वापस स्कूल पहुंचने कि ये कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है और बच्चो ने इस काम में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सबसे बड़ी बात ये है कि उस 16 साल की मासूम का विवाह जिस व्यक्ति के साथ किया गया था उसकी उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App