बड़ा खुलासा! दरगाहों के चंदे से भारत में आतंक फैला रहा है पाक
सुरक्षा एजेंसी ने ISI के एक जासूस दीना खान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जो जानकारी उसने दी है, उससे सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं।

राजस्थान पुलिस ने आईएसआई के एक जासूस दीना खान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली है, उससे सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। जासूस ने बताया कि पाकिस्तान दरगाहों में आए चंदे का इस्तेमाल भारत में आतंक फैलाने के लिए करता है।
जासूस ने पूछताछ में बताया है कि आईएसआई के एजेंट पाक में दरगाहों के बाहर दान पेटी रखते हैं। इन पेटियों में जो पैसा दान के रूप में आता है, उसका पैसा वो भारत के बॉर्डरों पर बसे गांवों में आतंकवाद फैलाने के लिए करता है।
इस जासूस को पुलिस ने बाड़मेर जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, दीना खान ने कबूल किया है कि वो चोहटान गांव में स्थित एक छोटे से मजार का प्रभारी था। उसने मजार पर चंदे से प्राप्त पैसों में से करीब 3.5 लाख रुपये अन्य जासूसों जैसे सतराम माहेश्वरी और उनके भतीजे विनोद माहेश्वरी को दिए।' दीना खान पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर्स से फोन पर बात करता था, जहां से उसे पैसे बांटने का निर्देश दिया जाता था।
पुलिस को संदेह है कि आईएसआई ने अपनी जासूसी गतिविधियों के लिए फंड जुटाने के मकसद से सीमावर्ती क्षेत्रों के कई स्थानों पर दान पेटियां डाली होंगी। अधिकारी ने बताया, 'हवाला नेटवर्क के जरिए पैसा बांटना मुश्किल है क्योंकि यह पकड़ में आ जाता है। इसलिए पैसा जुटाने और जासूसों के बीच बांटने के लिए दान पेटी बहुत आसान रास्ता है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App