शोरूम में हेलमेट पहनकर युवक ने की फायरिंग, CCTV में कैद
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है।

जोधपुर शहर के एक शोरूम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जिस समय एक अंजान व्यक्ति ने शोरूम के अंदर पहुंच कर फायरिंग शुरू कर दी। ये पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ये मामला जोधपुर क्षेत्र के सरदारपुर का है यहां पर एक व्यक्ति शोरूम के अंदर हेलमेट पहन कर रात करीब 9 बजे पहुंचा और पिस्टल निकाल कर उसने शोरूम के मालिक पर एक के बाद सात फायर किये जिसके बाद वहां से फरार हो गया।
लेकिन गनीमत रही इस दौरान शोरूम के मालिक सहित किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जिसके बाद अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है।
#WATCH: (CCTV footage) Unidentified armed man, wearing helmet, opens fire inside a showroom in Rajasthan's Jodhpur. (June 19) pic.twitter.com/9xwHQ7wZKl
— ANI (@ANI_news) June 20, 2017
वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है। जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होगा। इसकी जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App