एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल
एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

पुलिस एनकाउंटर में लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहा कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल मारा गया है। ये एनकाउंटर शनिवार 24 जून देर रात चुरू जिले के मालासर में हुआ। एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
डीजीपी मनोज भट्ट ने भी गैंगस्टर आनंदपाल की मौत की पुष्टि कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, कुछ दिन पहले पुलिस ने आनंदपाल के रिश्तेदारों को हिरासत में लिया था। उन्हें की निशानदेही पर पुलिस को आनंदपाल के चुरू में होने की जानकारी मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचने की योजना बनाई और रतनगढ़ के पास मालासर में आनंदपाल का काम तमाम कर दिया। एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबाजी हुई जिसमें पुलिस के 2 जवान भी जख्मी हो गए।
जिनमें से एक की हालात गंभीर है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर में आनंदपाल को छह गोलियां लगी हैं इसके अलावा पुलिस ने उसके दो साथियों गट्टू और देवेंद्र को भी हिरासत में ले लिया, ये दोनों भी जख्मी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App