बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, बचाई 4 की जान
राजस्थान में बाढ़ आने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जलोर शिवपुर गांव में सेना ने 4 लोगों को बचाया। राजस्थान के संचोर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य के लिए एक सैनिक टकड़ी को तैनात किया गया है।
Rajasthan: Four people rescued from flood-hit Jalore's Shivpura village; one Army column deployed in the district's Sanchore area pic.twitter.com/vDd9tvlxgx
— ANI (@ANI_news) August 2, 2017
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित जिलों में पानी के उतरने से सुधार हुआ है। हालांकि चार जिलों में भारी बारिश के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के सचिव हेमंत गेरा ने बताया कि पिछले 22 जुलाई से अब तक जालौर, पाली, सिरौही और बाडमेर में भारी के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान पाली जिलें के सुमेरपुर में एक दुपहिया वाहन सवार के ऊफनती नदी में बह जाने से मौत हो गई, शव को निकाल लिया गया है। वहीं मारवाड जंक्शन में बारिश जनित हादसे में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
राजस्थान में 1 जून से आज तक बारिश जनित हादसों में कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 11 लोगों की मौत आकाशीय बिजली के कारण हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App