जमीन को लेकर दो गुटों में, 6 की मौत
पुलिस के मुताबिक, लालाराम फौजी और गिरिराज के परिवार के बीच जमीन को लेकर कोर्ट केस चल रहा था।

नदबई इलाके के केसरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लालाराम फौजी और गिरिराज के परिवार के बीच जमीन को लेकर कोर्ट केस चल रहा था।
कोर्ट ने गिरिराज के फेवर में फैसला सुना दिया। इससे नाराज लालाराम के गुट ने गिरिराज के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले के वक्त घर में शादी का प्रोग्राम चल रहा था।
इस वजह से करीब 41 लोग जख्मी हो गए। दरअसल, लालाराम फौजी के परिवार ने गिरिराज के परिवार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यह जमीन गिरिराज के परिवार के नाम थी।
कोर्ट के ऑर्डर के बाद जिला प्रशासन ने यह जमीन का कब्जा वापस गिरिराज की फैमिली को दे दिया। इससे नाराज लालाराम के परिवार के कुछ लोगों ने गिरिराज के घर में घुस कर हमला कर दिया।
जिसके बाद बचाव में गिरिराज के परिवार की ओर से भी हमला किया गया। ये लोग एक ही कुंटुंब के थे। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App